देहरादून – उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना रहने के बावजूद कड़ाके की ठंड से फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 12 जनवरी तक ठंड का यही असर बना रहेगा। दिन में धूप खिल रही है, लेकिन सुबह, शाम और रात के समय तेज सर्दी लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। उधम सिंह नगर, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी और देहरादून के मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिससे दृश्यता कम होने के कारण यातायात प्रभावित हो सकता है। लगातार गिरते तापमान का असर स्वास्थ्य सेवाओं पर भी दिखने लगा है और सर्दी-जुकाम, गले व सांस संबंधी बीमारियों के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है, जिससे अस्पतालों में ओपीडी में भीड़ बढ़ गई है।
चिकित्सकों ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने, ठंडे पदार्थों से परहेज करने और विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों व बीमार व्यक्तियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है। मैदानी इलाकों में जहां कोहरा परेशानी का कारण बना हुआ है, वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में पाले और कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। बद्रीनाथ धाम में रात का तापमान माइनस 8 से माइनस 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के कारण मास्टर प्लान के तहत चल रहे निर्माण कार्यों को मार्च तक स्थगित कर दिया गया है, हालांकि सीमित संख्या में श्रमिक अत्यधिक ठंड में भी कार्यरत हैं। कुल मिलाकर पहाड़ से मैदान तक ठंड का प्रकोप बना हुआ है और आने वाले दिनों में भी लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

