देहरादून – 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान की उद्देशिका की शपथ भी दिलाई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सशक्त, समृद्ध, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण के लिए हम सभी को अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करना होगा। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान देश की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों का मजबूत आधार है, जिसे आत्मसात कर हमें राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही उत्तराखंड को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाया जा सकता है।


