उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

देहरादून में सीएम धामी ने फहराया तिरंगा, प्रदेशवासियों को दी बधाई….

ख़बर शेयर करें -

देहरादून77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान की उद्देशिका की शपथ भी दिलाई।

यह भी पढ़ें 👉  28 जनवरी तक बिगड़ा रहेगा मौसम, पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के आसार….

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सशक्त, समृद्ध, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण के लिए हम सभी को अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करना होगा। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान देश की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों का मजबूत आधार है, जिसे आत्मसात कर हमें राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर में कबड्डी का रोमांच चरम पर, फाइनल में पहुंचे देहरादून और उधम सिंह नगर….

मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही उत्तराखंड को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाया जा सकता है।