सितारगंज – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के आदेशों के अनुपालन में सितारगंज क्षेत्र में नशा उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम नालसा योजना–2015 (नशीली दवाओं के दुरुपयोग से पीड़ित व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाएं) के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज शक्ति फार्म और ग्रीनबड पब्लिक स्कूल सितारगंज में संपन्न हुआ।
इस दौरान पैनल अधिवक्ताओं और विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम ने लगभग 70 से 75 बच्चों और शिक्षकों को नशे से होने वाले शारीरिक व मानसिक नुकसान, तनाव और इसके सामाजिक दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम के तहत नशा मुक्ति रैली भी निकाली गई। साथ ही, डीएलएसए की ओर से दी जाने वाली निशुल्क विधिक सेवाओं एवं नालसा टोल-फ्री नंबर 15100 की जानकारी भी साझा की गई।
इस जागरूकता अभियान में तकनीकी कार्यकर्ताओं सहित दोनों स्कूलों के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और बच्चों ने सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम का आयोजन टीम संख्या 10 और 11, तहसील सितारगंज की ओर से किया गया।