खटीमा – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय खटीमा में आयोजित मुख्य सेवक युवा संवाद कार्यक्रम में प्रदेश के युवाओं से सीधे संवाद किया। कार्यक्रम में उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे संकल्प लेकर अपने लक्ष्य निर्धारित करें, आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें और उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उनके लिए विशेष अवसर है क्योंकि वह किसी औपचारिक कार्यक्रम में नहीं, बल्कि “युवा मनों से सीधे संवाद” करने आए हैं। उन्होंने कहा कि जब युवाओं में ऊर्जा, उम्मीद और सकारात्मक सोच होती है तो पूरा वातावरण उत्साह से भर जाता है। उन्होंने युवाओं को स्वस्थ रहने, शिक्षा पर ध्यान देने और नई-नई स्किल सीखने की सलाह दी।
धामी ने कहा कि उन्होंने स्वयं अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और भारतीय जनता युवा मोर्चा से की थी और इस अनुभव से सीखा कि “जिस देश के युवा ठान लें, उसे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तराखंड के हजारों युवा सेना, सरकारी सेवाओं, निजी नौकरियों, स्टार्टअप्स और स्व-रोजगार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। जो युवा हाल के वर्षों में सरकारी नौकरियों में चयनित हुए हैं या अपने व्यवसाय शुरू कर चुके हैं, वे इस बात का प्रमाण हैं कि मेहनत और समर्पण से सफलता संभव है।
धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के मिशन पर अग्रसर है और इस लक्ष्य को प्राप्त करने में युवाओं की भूमिका सबसे अहम रहेगी। उन्होंने कहा —
“मुझे पूर्ण विश्वास है कि उत्तराखंड के युवा अपनी निष्ठा, परिश्रम और देशभक्ति से प्रदेश की प्रगति और समृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान देते रहेंगे।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे, जिन्होंने मुख्यमंत्री से अपने विचार साझा किए और उनसे मार्गदर्शन प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

