उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

परीक्षा लीक प्रकरण: युवाओं के आंदोलन की आंच में तपे सीएम धामी, धरना स्थल से ही की सीबीआई जांच की घोषणा….

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – यूकेएसएसएससी परीक्षा लीक प्रकरण को लेकर उठे युवा आंदोलन ने राज्य की राजनीति में भूचाल ला दिया। आंदोलन की तपिश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी कठिन परीक्षा से गुजरना पड़ा। आखिरकार, उन्होंने धरना स्थल पर पहुंचकर सीबीआई जांच की घोषणा कर स्थिति को शांत किया।

पिछले दिनों परेड ग्राउंड पर आंदोलनरत युवाओं के नारे—“वीक और लीक, गद्दी छोड़”—सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन गए थे। लेकिन उसी मंच से जब सीएम धामी ने सीबीआई जांच की बात कही, तो वही युवा जिन्होंने तीखे नारों से सरकार को घेरा था, तालियों से उनका स्वागत करते दिखे। यह दृश्य युवाओं की परिपक्वता और लोकतांत्रिक मूल्यों की मिसाल भी पेश करता है।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता के समर्पित समाजसेवी प्रमोद कालौनी 2027 की तैयारी में मैदान में….

जानकारी के अनुसार, सरकार के सलाहकार मुख्यमंत्री को सीधे मंच पर जाने से रोकना चाहते थे, लेकिन सीएम ने सोमवार सुबह बिना किसी सलाह-मशविरे के खुद धरना स्थल जाने का निर्णय लिया। यहां तक कि विधायक खजानदास को भी अंतिम समय पर ही उनके इस फैसले की जानकारी दी गई।

धरना स्थल पर युवाओं से सीएम का संवाद सरकार के लिए एक सेफ्टी वॉल्व साबित हुआ। जिलाधिकारी और एसएसपी को पहले ही मौके पर भेजकर प्रशासन ने आक्रोश का बड़ा हिस्सा झेल लिया था। मुख्यमंत्री ने युवाओं को आश्वस्त किया कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और भविष्य की परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  राज्यभर के अस्पतालों में हर महीने होगी मॉक ड्रिल, अग्नि सुरक्षा व्यवस्था की होगी जांच…..

विश्लेषकों का मानना है कि इस पूरे घटनाक्रम में जहां सरकार के सलाहकारों पर सवाल उठे हैं, वहीं मुख्यमंत्री धामी ने युवाओं के प्रति संवेदनशीलता और साहस दिखाकर स्थिति को संभाला है। अब चुनौती सरकार के सामने यह है कि वह परेड ग्राउंड से उठे सवालों का ठोस और पारदर्शी समाधान दे सके।

यह भी पढ़ें 👉  वन्यजीव सप्ताह पर कालागढ़ टाइगर रिजर्व में चला भव्य स्वच्छता अभियान, 30 से अधिक बैग कचरा हुआ एकत्र….