हल्द्वानी – स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में हल्द्वानी और आसपास के इलाकों के लिए एक बड़ी सौगात मिली है। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज ने राम हॉस्पिटल, हल्द्वानी में ब्लड डिसऑर्डर्स और बोन मैरो ट्रांसप्लांट (BMT) के लिए विशेष ओपीडी सेवाओं की शुरुआत कर दी है। इस पहल से अब गंभीर रक्त रोगों और ब्लड कैंसर से जूझ रहे मरीजों को प्राथमिक परामर्श के लिए बड़े शहरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।
इस विशेष ओपीडी का शुभारंभ मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज के हीमैटो-ऑन्कोलॉजी एवं बोन मैरो ट्रांसप्लांट और पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजी विभाग के डायरेक्टर डॉ. सत्येन्द्र कटेवा की उपस्थिति में किया गया। डॉ. कटेवा हर महीने के तीसरे गुरुवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक श्री राम हॉस्पिटल, हल्द्वानी में उपलब्ध रहेंगे और मरीजों को प्राइमरी कंसल्टेशन व फॉलो-अप सेवाएं प्रदान करेंगे।
इस मौके पर डॉ. सत्येन्द्र कटेवा ने कहा कि ल्यूकेमिया, लिम्फोमा और मायलोमा जैसे ब्लड कैंसर में समय पर पहचान बेहद जरूरी होती है। लगातार थकान, बिना कारण बुखार और असामान्य ब्लड रिपोर्ट जैसे लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। उन्होंने बताया कि यदि बच्चों को किसी भी प्रकार के कैंसर का इलाज अच्छे पीडियाट्रिक कैंसर सेंटर में समय पर मिल जाए, तो उनके ठीक होने की संभावना 70 प्रतिशत तक बढ़ जाती है। इम्यूनोथेरेपी, CAR T-सेल थेरेपी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट जैसी आधुनिक तकनीकों ने इलाज के नतीजों को काफी बेहतर बनाया है।

डॉ. कटेवा ने आगे बताया कि ब्लड से जुड़ी आम बीमारियों में कम हीमोग्लोबिन, प्लेटलेट काउंट कम होना, थैलेसीमिया, एप्लास्टिक एनीमिया, हीमोफीलिया और अन्य ब्लीडिंग डिसऑर्डर्स शामिल हैं। इसके साथ ही मायलोमा, एक्यूट और क्रॉनिक ल्यूकेमिया तथा लिम्फोमा जैसे ब्लड कैंसर के मरीजों को भी इस ओपीडी के माध्यम से विशेषज्ञ परामर्श मिलेगा। बच्चों में कैंसर, ट्यूमर और अन्य पीडियाट्रिक कैंसर के इलाज के लिए भी यहां कंसल्टेशन उपलब्ध कराया जाएगा।
इस नई ओपीडी सेवा के शुरू होने से हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को समय पर विशेषज्ञ सलाह मिल सकेगी और इलाज की दिशा में तेजी आएगी। यह पहल मरीज-केंद्रित स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, जो क्षेत्र में उन्नत और गुणवत्तापूर्ण इलाज के नए अवसर खोलती है।

