उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

गरीब और मध्यम वर्ग को बड़ी राहत, नए जीएसटी स्लैब बने वरदान : महापौर….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – नगर निगम सभागार में नगर निगम और राज्य कर विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ‘जीएसटी बचत उत्सव कार्यशाला’ का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ महापौर विकास शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर आमजन और व्यापारियों को हाल ही में जीएसटी स्लैब में किए गए बदलावों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही जीएसटी से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए व्हाट्सएप नंबर और टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया।

महापौर विकास शर्मा ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लागू हुआ ‘नेक्स्ट जेन जीएसटी’ आर्थिक सुधारों की दिशा में मील का पत्थर है। उन्होंने कहा कि नए जीएसटी स्लैब गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए वरदान साबित होंगे। इससे मकान बनाना, कपड़े, वाहन और इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसी रोजमर्रा की जरूरतें आम आदमी की पहुंच में आएंगी। महापौर ने कहा कि यह बदलाव गरीब और मध्यम वर्ग के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के साथ-साथ स्थानीय उद्योगों और स्वदेशी उत्पादों को भी प्रोत्साहन देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  धर्मेंद्र तुली और परिवार ने करवाई भूमि पूजन, मंदिर में नई सुविधा का शुभारंभ….

महापौर ने उत्तराखंड की धामी सरकार की भी सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आम जनता के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतार रहे हैं, जिससे राज्य विकास की नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है। कार्यशाला में राज्य कर विभाग के अधिकारियों ने 56वीं जीएसटी काउंसिल बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी साझा की और बताया कि विभाग का उद्देश्य नए टैक्स स्लैब का अधिकतम लाभ व्यापारी और उपभोक्ता तक पहुंचाना है। उन्होंने आश्वस्त किया कि कार्यशालाओं और जनसंवाद के माध्यम से जागरूकता की कमी नहीं रहने दी जाएगी।

व्यापारी नेता नरेन्द्र अरोरा ने कार्यशाला को बेहद उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्यशालाएं व्यापारियों की शंकाओं को दूर करने, व्यवसाय में पारदर्शिता बढ़ाने और उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने में अहम भूमिका निभाती हैं। कार्यक्रम में व्यापारियों के सवालों के जवाब विभागीय अधिकारियों ने विस्तार से दिए। अंत में सभी उपस्थितों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त स्मिता, शिवेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक आयुक्त गौरव कुमार पंत, सहायक नगर आयुक्त राजू नवियाल समेत नगर निगम के अधिकारी, व्यापारी नेता और बड़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  महिला सशक्तिकरण विभाग की नई पहल : जनपदवार सम्मेलन में सुनी जाएंगी वृद्ध महिलाओं की पीड़ा…