उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

अधिकारियों को घेरा, पेयजल संकट पर फूटा गुस्सा…

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-(अब्दुल मालिक) पिछले एक महीने से पानी के लिए परेशान लोगों ने अधिकारियों का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया। दरअसल चौधरी कॉलोनी के साथ-साथ गणपति विहार और जोशी विहार कॉलोनी के करीब चार सौ परिवारों को एक महीने से पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। एक ही महीने में तीन बार नलकूप खराब होने की वजह पानी की सप्लाई ठप पड़ी है।

 

वार्ड 59 के पार्षद रईस अहमद उर्फ गुड्डू वारसी ने बताया कि पहली बार में नलकूप तक बिजली आपूर्ति को जाने वाले तारों में कमी की वजह से सप्लाई बंद हो गई थी। इसके कुछ ही दिनों बाद नलकूप की मोटर फुंकी तो विभाग ने पुरानी मोटर डाल दी जो दोबारा बंद पड़ गई थी। इसकी वजह से लगातार इलाके में पानी का संकट बना हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता ने मजबूत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था, ग्रामीणों को 10 लाख रुपये तक के ऋण वितरित….

 

इसे लेकर पिछले कई दिनों से जलसंस्थान के अधिकारी बार-बार मोटर न होने की बात कहते हुए देरी कर रहे थे। स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ा तो उन्होंने चौधरी कॉलोनी में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर जब लोगों से बातचीत के लिए जेई एमसी जोशी पहुंचे तो गुस्साए लोगों ने उन्हें रोककर नारेबाजी शुरू कर दी। जेई के घेराव और रोके रखने की बात सुनकर अधिशासी अभियंता एसके श्रीवास्तव पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने उन्हें भी रोक लिया और जल संस्थान और विभाग की कार्यप्रणाली के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

 

यह भी पढ़ें 👉  उधम सिंह नगर बना टैक्स चोरों का नया ठिकाना — सूत्रों का आरोप, विभाग पर गंभीर सवाल….

मामला इतना बिगड़ गया कि मौके पर लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट को फोन करना पड़ गया। बातचीत के दौरान लालकुआं विधायक ने नई मोटर और नई केबल को विधायक निधि से स्वीकृत करने की बात कही। वहीं विभागीय अधिकारियों ने शुक्रवार को मोटर लगाने और शनिवार को पानी की सप्लाई शुरू करने का आश्वासन दिया है।
धरना प्रदर्शन के दौरान फिरोज खान, भाजपा नेता दीपक बहुगुणा, स्वाति गुप्ता, एमएम खान, अनुज गुप्ता, आशा बिष्ट, उमेश ठाकुर, कमल कर्नाटक, गिरीश चंद आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से विद्यार्थियों ने दिया संदेश – ‘गुणवत्ता ही प्रगति का आधार’….