उत्तराखण्ड ज़रा हटके

एंजेल चकमा हत्याकांड: मुख्यमंत्री ने जताया शोक, न्याय का दिलाया आश्वासन….

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की हत्या के मामले में उनके पिता तरुण प्रसाद चकमा से फोन पर बात कर गहरा शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है तथा वह इस मामले से व्यक्तिगत रूप से व्यथित हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार के दुख को समझने की बात कहते हुए भरोसा दिलाया कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  नशे के कारोबार पर करारा प्रहार, काठगोदाम में 250 ग्राम स्मैक बरामद….

मुख्यमंत्री धामी ने जानकारी दी कि इस जघन्य हत्याकांड में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक अन्य आरोपी के नेपाल भागने की आशंका है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा इनाम घोषित कर सघन प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार इस पूरे मामले पर लगातार नजर बनाए हुए है और कानून के तहत दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  स्वामी विवेकानंद जयंती पर रूद्रपुर में आयोजित होगी ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’….

मुख्यमंत्री के इस संवेदनशील कदम से पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा मिला है, वहीं सरकार ने यह संदेश भी दिया है कि राज्य में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।