हल्द्वानी- कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी कॉलेज चुनाव में 8 वे राउंड की मतगणना पूरी हो गई है। आपको बता दें एबीवीपी से बागी रही रश्मि ने निर्दलीय चुनाव लड़ा ओर इतिहास रचने की कगार पर हैं।
यह भी पढ़ें 👉 एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, राज्यभर में निकलेगी पैदल यात्राएं….
अध्यक्ष पद पर निर्दलीय रश्मि लमगड़िया 844 वोट से आगे है।
निर्दलीय रश्मि लमगड़िया को 1665 वोट
एबीवीपी के कौशल बिरखानी को 821 वोट
एनएसयूआई के सूरज भट्ट को मिले 281 वोट।
रश्मि लमगड़िया एमबीपीजी कॉलेज से पहली महिला निर्दलीय प्रत्याशी हैं।
