काशीपुर-काशीपुर में बीते रोज नगर के सटे हुए क्षेत्र में पिछले काफी समय से आतंक का पर्याय बने गुलदार के वन विभाग के द्वारा लगाए गए पिंजरे में आने के बाद लापरवाही के चलते गुलदार के पिंजरे से निकलकर भागने के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। गुलदार के फरार होने के बाद वन विभाग हरकत में आ गया हैं। और देर शाम वन विभाग ने उक्त क्षेत्र में 4 से 5 पिंजरे लगा दिए हैं।
काशीपुर में मानपुर रोड स्थित कचनाल गाजी के कौशाम्बी कॉलोनी क्षेत्र में पिछले काफी समय से लेपर्ड की दस्तक ने स्थानीय लोगों की रातों की नींद हराम कर रखी है, जहां एक तरफ स्थानीय लोगों की जिंदगी दांव पर लगी है। तो वही लगातार मानपुर रोड कचनाल गाजी क्षेत्र के पालतू कुत्तों और गाय पर लेपर्ड के द्वारा लगातार निभाना बनाया जा रहा है।
वन विभाग के द्वारा पूरे मामले में मामूली कार्यवाही करते हुए एक खस्ताहाल पिंजरा लगाया गया था। वन विभाग के लगाए पिंजरे लेपर्ड आ तो गया लेकिन लोहे के गले हुए पिंजरे की वजह से कैद हुआ लेपर्ड फरार हो गया। जिसकी वजह से वन विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है। स्थानीय ने आरोप हैं। कि लंबे समय से क्षेत्र में गुलदार की वजह से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक गुलदार की वजह से छोटे बच्चों और महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। गुलदार की दहशत का आलम यह है। कि छोटे बच्चों को सुबह को स्कूल से आते वक्त कॉलोनी वासी एकत्र हो जाते हैं । तब कहीं जाकर बच्चे स्कूल जाते हैं। ऐसे मे वन विभाग विभाग की टीम लोहे के गले पिंजरा लगा रही है। जिसकी वजह से पिंजरे में फंसे लेपर्ड ने जोर लगाकर पिंजरा तोड़ दिया। और पिंजरे से निकलकर फरार हो गया। वन विभाग की घोर लापरवाही सामने आ रही है ।
ऐसे मे वन विभाग की टीम लोहे के गले वह पिंजरा लगा रही है। जिसकी वजह से पिंजरे में फंसे लेपर्ड ने जोर लगाकर पिंजरा तोड़ दिया। और पिंजरे से फरार हो गया। स्थानीय ने कहा कि वन विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है।
वही काशीपुर के वन क्षेत्राधिकारी ललित कुमार के मुताबिक गुलदार को पकड़ने के लिए विभाग के उच्चाधिकारियों की अनुमति मिलने के बाद चार से पांच पिंजरे लगाए जा रहे हैं। वहीं उन्होंने बताया कि पिंजरे में लगाए गए भोजन की तलाश में गुलदार आ गया था लेकिन वह पिंजरा तोड़ कर फरार हो गया उन्होंने कहा कि जल्द ही गुलदार कब्जे में आ जाएगा।