उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

हरिद्वार रोड पर हादसा: यात्रियों से भरी वॉल्वो बस गन्ने के ट्राले से टकराई, चालक की दर्दनाक मौत….

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – मंगलवार तड़के देहरादून–हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से देहरादून आ रही यात्रियों से भरी वॉल्वो बस नुंनावाला गुरुद्वारा के समीप सामने चल रहे गन्ने से लदे ट्रैक्टर-ट्राले से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना सुबह करीब 5:30 बजे की बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। बस के क्षतिग्रस्त हिस्से में फंसे चालक को रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  गायत्री तीर्थ शांतिकुंज के शताब्दी समारोह का शुभारंभ राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किया भूमि पूजन….

चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल ने बताया कि मृतक चालक की पहचान योगेंद्र (52 वर्ष) पुत्र ओमशरण निवासी पटला थाना मोदी नगर, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। वहीं, घायल परिचालक दिलशान (32 वर्ष) पुत्र इंसाफ निवासी आरिफपुर थाना बाबूगढ़, जिला हापुड़ का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस के अनुसार, बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। हादसे के कारण राजमार्ग पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई, जिसे बाद में पुलिस ने नियंत्रित कर लिया। ट्रैक्टर-ट्राले के चालक से पूछताछ की जा रही है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी का ऐतिहासिक फैसला गन्ना किसानों के लिए बढ़ा मूल्य, मजबूत होगी कृषि अर्थव्यवस्था….

प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि घने कोहरे और तेज़ रफ्तार के कारण चालक को ट्राले का अंदाज़ा नहीं लग पाया, जिसके चलते बस सीधे पीछे से जा टकराई। बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए, जिससे हादसा और भयावह हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार का किसान हितैषी फैसला गन्ना मूल्य में ₹30 प्रति क्विंटल की ऐतिहासिक बढ़ोतरी….

इस घटना के बाद हाईवे पर आवाजाही करने वाले यात्रियों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने सभी वाहन चालकों से सतर्कता बरतने, रफ्तार सीमित रखने और कोहरे में फॉग लाइट के उपयोग की अपील की है।