उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

नैनीताल पुलिस लाइन के पास हादसा, दिहाड़ी मजदूरों को कार ने उड़ाया….

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल – उत्तराखंड के नैनीताल में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। पुलिस लाइन के पास फांसी गधेरे क्षेत्र में काम पर जा रहे तीन दिहाड़ी मजदूरों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में तीनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कार चालक मौके से वाहन समेत फरार हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह के समय तीनों मजदूर फांसी गधेरे से आर्मी गेस्ट हाउस की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आई एक कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क से दूर जा गिरे। आसपास मौजूद पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को उठाकर अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी पत्नी-बच्चे के सामने शख्स ने खुद मारी गोली,मौत से पहले फेसबुक लाइव_ लगाए गंभीर आरोप….

घायलों की पहचान तल्लीताल के हरी नगर निवासी 50 वर्षीय पप्पू कुमार, मोहन राम आर्य और बिहारी लाल आर्य के रूप में हुई है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका उपचार जारी है।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सीओ नैनीताल रविकांत सेमवाल ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार टक्कर मारने वाला वाहन संभवतः किसी पुलिसकर्मी का बताया जा रहा है, जो पुलिस लाइन की ओर से आ रहा था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुखानी सड़क हादसा: लापरवाही की जांच शुरू, एडीएम को सौंपी जिम्मेदारी....

उल्लेखनीय है कि इन दिनों नैनीताल में विंटर कार्निवाल आयोजित किया जा रहा है और मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है। ऐसे में पुलिसकर्मी से जुड़ा यह मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक स्तर पर भी हलचल तेज हो गई है। पुलिस ने कार चालक की तलाश शुरू कर दी है और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  लाउडस्पीकर से शोर पर सख्ती, महापौर ने एसएसपी से की सीधी वार्ता….