उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव, युवाओं और वंचित बच्चों को मिलेगा उच्च शिक्षा का अवसर….

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – उत्तराखंड सरकार प्रदेश में उच्च शिक्षा को नई दिशा देने की तैयारी में है। राज्य में दो नए विश्वविद्यालय खोले जाने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि सरकार एक कौशल आधारित विश्वविद्यालय और एक आवासीय विश्वविद्यालय स्थापित करने जा रही है। इसके लिए शीघ्र ही कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  कुपोषण और एनीमिया से बचाव का अभियान बच्चों को मिलेगा स्वस्थ भविष्य का संबल….

प्रदेश में वर्तमान में पांच राज्य विश्वविद्यालय और उनसे संबद्ध 118 महाविद्यालय हैं। इसके अलावा 26 निजी विश्वविद्यालय, 244 निजी महाविद्यालय और 21 अशासकीय महाविद्यालय भी संचालित हो रहे हैं। अब सरकार की मंशा है कि शिक्षा व्यवस्था को रोजगार और कौशल विकास से सीधे जोड़ा जाए।

यह भी पढ़ें 👉  हिन्दुस्तान जिंक और ममता संगठन की पहल ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर पहुंचेगी स्वास्थ्य सेवा….

मंत्री रावत के अनुसार, प्रस्तावित कौशल आधारित विश्वविद्यालय में करीब 25 व्यावसायिक कोर्स शुरू किए जाएंगे, जिनसे युवाओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकेंगे। वहीं, दूसरा आवासीय विश्वविद्यालय विशेष रूप से नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालयों के बच्चों और बेसहारा बच्चों के लिए होगा। इससे उन्हें आगे की उच्च शिक्षा के अवसर प्राप्त होंगे।

उच्च शिक्षा विभाग का कहना है कि राज्य में पहले से तीन तकनीकी संस्थान और एक आयुर्वेद विश्वविद्यालय संचालित हैं। अब इन दो नए विश्वविद्यालयों के खुलने से प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी और ‘शिक्षित उत्तराखंड, सक्षम उत्तराखंड’ के लक्ष्य को बल मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  राज्यभर के अस्पतालों में हर महीने होगी मॉक ड्रिल, अग्नि सुरक्षा व्यवस्था की होगी जांच…..