उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

हृदय गति रुकने से समाजसेवी का निधन, लालकुआं में शोक की लहर….

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं – नगर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रसिद्ध व्यवसाई का हृदय गति रुकने से निधन हो गया। उनके निधन का समाचार सुनते ही क्षेत्र में जहां शोक की लहर व्याप्त हो गई, वहीं परिवार में कोहराम मचा हुआ है। नगर के वार्ड नंबर 5 निवासी होली ट्रिनिटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के स्वामी एवं नगर के वरिष्ठ समाजसेवी संजीव चौधरी उम्र 60 वर्ष का दिल्ली में ह्र्दयगति रुकने से निधन हो गया, वह दिल्ली के निजी अस्पताल में गॉलब्लैडर का ऑपरेशन कराने के उद्देश्य से गए थे, इस बीच एक जांच की प्रक्रिया से गुजरने के दौरान अचानक उन्हें हृदयाघात हुआ और दिल्ली के प्रमुख अस्पताल में होने के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। संजीव चौधरी अपने पीछे पत्नी और पुत्र पुत्री समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अराजक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर, वनभूलपुरा में युवक चाकू सहित पकड़ा गया….

चौधरी परिवार में संजीव चौधरी दिवंगत वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी बदन सिंह के तीन पुत्र और एक पुत्री में सबसे बड़े थे, सहृदय एवं मृदभाषी होने के चलते संजीव शहर के अत्यंत लाड़ले थे, तथा सामाजिक कार्यों में सदैव बढ़-चढ़कर भूमिका निभाते रहते थे, उनके निधन से जहां क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई, वहीं परिवार में कोहराम मच गया है। उनके छोटे भाई पिंटू चौधरी और अजय चौधरी तथा मां समेत पूरे परिवार का उक्त घटना के बाद से बुरा हाल है। फिलहाल दिल्ली के उक्त अस्पताल से उन्हें डिस्चार्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। उनका शव देर रात उनके आवास मेट्रोपोलिस रूद्रपुर उत्तराखंड पहुंचेगा तथा कल गुरुवार की प्रातः 9 बजे शव यात्रा निकलेगी, तथा रुद्रपुर स्थित शमशान घाट में अंतिम संस्कार होगा।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: हरेला पर्व पर फलदार और औषधीय पौधों का रोपण, पर्यावरण संरक्षण पर जोर….