उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

लैंसडाउन विधानसभा में महिला मोर्चा द्वारा निकाली गई विशाल पदयात्रा…..

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार/लैंसडाउन- नारी शक्ति वंदन यात्रा भाजपा महिला मोर्चा जिला कोटद्वार के अंतर्गत लैंसडाउन विधानसभा के अपने गृह मंडल नैनीडांडा में आयोजित शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत विशाल पद यात्रा माननीय विधायक महंत दलीप रावत जी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया l जिसमें भारी संख्या में मातृशक्ति ने अपनी भूमिका निभाई l विधायक दलीप रावत  ने कहा कि प्रधानमन्त्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी महिलाओं के विकास के लिए संकल्पबद्ध है

यह भी पढ़ें 👉  02 अलग-अलग चैन स्नेचिंग की घटनाओं का सफल अनावरण, 03 अभियुक्त गिरफ्तार, लूटा गया माल बरामद….

 

और लगातार उनके आत्मनिर्भर को लेकर प्रयासरत है l जिलाध्यक्ष प्रकीर्ण नेगी ने कहा कि हमें माननीय प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित करना चाइए, जिन्होंने महिलाओं के लिए अनेक योजनाएं लागू की है l सभी बहनें आगामी चुनाव को लेकर संकल्पबद्ध है और बहनें तीसरी बार भी मोदी जी को प्रधानमन्त्री बनायेंगे l कार्यक्रम में जिला महामंत्री दीनदयाल कंडारी जी, मंडल अध्यक्ष शशि ध्यानी जी, सुनील चौहान जी, मुन्नी ध्यानी जी, दर्शनी देवी जी, रेनू देवी जी और भारी संख्या में बहनें उपस्थित थीं l

यह भी पढ़ें 👉  विकास कार्यों में देरी बर्दाश्त नहीं: पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने सचिव से की दो-टूक बात….