हल्द्वानी- राज्य स्तरीय विद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता वर्ष 2024-2025 जनपद नैनीताल के देहली पब्लिक स्कूल के हल्द्वानी स्थित खेल मैदान मैं पौड़ी गढ़वाल टीम का नेतृत्व व्यायाम शिक्षिका अनीता बिष्ट द्वारा पौड़ी गढ़वाल अंडर 17 बालिका और अंडर 19 बालिका टीम ने फुटबॉल प्रतियोगिता मैं प्रतिभाग किया।
फुटबॉल प्रतियोगिता मैं पौड़ी गढ़वाल की बालिकाओं ने अंडर 19 मैं पांच बालिका एवं अंडर 17 मैं 7 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। अंडर 19 मैं पलक,अमरीन,मैकी, दिव्य सदका, अंडर 17 मैं छाया,मानसी रौतेला, प्रियंका, पवनी, राधिका, अक्षिता रावत,लालपानी स्कूल की सिमरन ने प्रतिभाग किया।इस मौके पर योगम्बर पटवाल, जगमोहन टीम के साथ मौजूद रहे।