उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी-  एमबीपीजी कॉलेज में 15 दिवसीय कार्यशाला शुरू…….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- एमबीपीजी कॉलेज में कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग पर 15 दिवसीय कार्यशाला का बृहस्पतिवार को शुभारंभ हुआ। महाविद्यालय के कॅरिअर काउंसलिंग सेल और इएसटीसी कानिया रामनगर की ओर से इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला के प्रथम तकनीकी सत्र में मनोज तिवारी ने छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग में प्रयुक्त होने वाली डिवाइस और उसकी कार्यप्रणाली के विषय में जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  लगातार बारिश से हल्द्वानी में संकट, कोल्हापुर क्षेत्र में चेक डैम बहा, निर्माण कार्य प्रभावित….

 

द्वितीय तकनीकी सत्र में करन पवार ने इनपुट, आउटपुट डिवाइस और कंप्यूटर हार्डवेयर के विभिन्न कंपोनेंट्स की जानकारी देते हुए कार्यप्रणाली से अवगत कराया। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. एनएस बनकोटी ने कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस मौके पर समन्वयक डाॅ. नवल किशोर लोहनी, डाॅ. शेखर कुमार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पंचायत चुनाव पर कोर्ट की रोक: आरक्षण की खामियों ने रोकी लोकतंत्र की राह….