उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

पुलिस द्वारा  03 वारण्टी /अभियुक्त गिरफ्तार…….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के सभी जनपदो को वारण्टियो के विरूद्ध  प्रभावी कार्यवाही करने के आदेश दिए गए  थे जिस क्रम मे श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों वारण्टियो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे, उक्त आदेश अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक नगर रूद्रपुर व पुलिस अधीक्षक अपराध व क्षेत्राधिकारी सितारंगज महोदय के निर्देशन मे थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा, वारण्टियो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए

यह भी पढ़ें 👉  उधम सिंह नगर बना टैक्स चोरों का नया ठिकाना — सूत्रों का आरोप, विभाग पर गंभीर सवाल….

 

दिनांक 07-05-2024 व 08-05-2024 को वारण्टी/अभियुक्त 1- फौज0वा0सं0 5575/21 मु0अ0सं0 93/21 बनाम सागर कश्यप पुत्र अशोक कश्यप नि0 शंकर फार्म थाना पुलभट्टा जिला उधमसिह नगर 2- आशीष पुत्र स्व0 राम भरोसे नि0 ग्राम बरी थाना पुलभट्टा जिला उधमसिह नगर  सम्बन्धित फो0वा0सं0 825/23 मु0अ0सं0 34/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट 3- अभि0 गुरमीत  सिह पुत्र लक्ष्मण सिह नि0 जोरीबन्दा शहदौरा थाना पुलभट्टा जिला उधमसिह नगर सम्बन्धित फो0वा0सं0 7241/20 मु0अ0सं0 140/20 धारा 60 आबकारी अधि0   को  गिरफ्तार किया गया है ।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव, युवाओं और वंचित बच्चों को मिलेगा उच्च शिक्षा का अवसर….

गिरफ्तार वारण्टी

1-सागर कश्यप पुत्र अशोक कश्यप नि0 शंकर फार्म थाना पुलभट्टा जिला उधमसिह नगर

2- आशीष पुत्र स्व0 राम भरोसे नि0 ग्राम बरी थाना पुलभट्टा जिला उधमसिह नगर

यह भी पढ़ें 👉  एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, राज्यभर में निकलेगी पैदल यात्राएं….

3- गुरमीत  सिह पुत्र लक्ष्मण सिह नि0 जोरीबन्दा शहदौरा थाना पुलभट्टा जिला उधमसिह नगर