Uncategorized

पूज्य अरोरा जी के इस महादान से दो लोगों को मिल सकेगी नेत्र ज्योति…नेत्रदान महादान….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-नगर के युवा व्यापारी  समरवीर सिंह सीटू जी और इंदरजीत सिंह गोगी जी (मुंबई) , निवासी C 24, एलायंस कॉलोनी, रुद्रपुर के पिताजी  प्रताप सिंह चुग जी, सेवा निवृत पूर्व प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा, आज प्रभु चरणों में लीन हो गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर रानीपोखरी की प्रधानाचार्या को मिला राष्ट्रीय सम्मान….

 

पूज्य चुग जी के परिवार द्वारा उनकी इक्षा के अनुसार, इस दुख की घडी में भी समाज सेवा में उनके नेत्र दान करने का निर्णय लिया गया। भारत विकास परिषद एवं हेल्प अदर्स सोसाइटी के माध्यम से उनके नेत्रों को सी एल गुप्ता चेरिटेबल नेत्र चिकित्सालय की टीम द्वारा संपन्न किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर रानीपोखरी की प्रधानाचार्या को मिला राष्ट्रीय सम्मान….

 

जाते हुए भी दो लोगो के जीवन में रोशनी भर गए सरदार प्रताप सिंह चुग जी…नेत्रदान महादान….

 

इस पुनीत कार्य में  बरीत सिंह जी एडवोकेट, हरभजन सिंह जी, सी ए  हरनाम चौधरी जी, नरेंद्र अरोरा जी,संजय ठुकराल जी एवम  संदीप चावला जी का अमूल्य सहयोग प्राप्त हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर रानीपोखरी की प्रधानाचार्या को मिला राष्ट्रीय सम्मान….

हम परमपिता परमात्मा से पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान देने हेतु प्रार्थना करते है। परिवार के इस महान कार्य के लिए सबको सादर नमन करते हैं।