कोटद्वार/पौड़ी- एसएसपी पौड़ी गढ़वाल द्वारा जिले के अधिकांश थाना व चौकी प्रभारियों का स्थानांतरण कर जिले की पुलिस को चाक चौबंद करने का प्रयास किया है। पौड़ी जिले के सबसे अधिक और संवेदनशील थाने से दरोगाओं को स्थानांतरित किया गया है। सबसे प्रमुख तौर पर कोटद्वार बाजार चौकी के प्रभारी किशन दत्त शर्मा को यमकेश्वर भेजा गया है तो सनेह पुलिस चौकी का प्रभार देख रहे तेज तर्रार दरोगा संजय रावत को गुमखाल का प्रभार दिया गया है।
वहीं कोटद्वार से स्थानांतरित होने वाले प्रमुख दरोगाओं में जयपाल चौहान को यमकेश्वर का थानाध्यक्ष बनाया गया है, दुगड्डा के चौकी प्रभारी प्रद्दुम्न नेगी को श्रीनगर, मेराजुद्दीन को पौड़ी, विनोद कुमार श्रीनगर, मुकेश भट्ट को भी श्रीनगर स्थानांतरित किया गया है। वहीं कोटद्वार पहुंचने वाले दरोगाओं में उमेश कुमार कोटद्वार कोतवाली में, दिनेश चमोली सनेह पुलिस चौकी, दीपिका बिष्ट कोटद्वार कोतवाली, पंकज कुमार तिवारी, राजाराम, विनोद कुमार कोटद्वार कोतवाली व शशी भूषण जोशी कोतवाली कोटद्वार में जिम्मेदारी संभालेंगे।