Uncategorized

बस गिरी खाई में, हल्द्वानी से जा रही थी अल्मोड़ा, कई यात्री घायल

ख़बर शेयर करें -

संपादक अब्दुल मालिक

नैनीताल- हल्द्वानी से अल्मोड़ा को जा रही KMOU की बस दो गाँव के पास अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे गिर गयी, जिसमे सवार करीब 35 से अधिक यात्री घायल हो गए है, वही सूचना मिलने पर ज्योलिकोट पुलिस मौके पर पहुंच गई है, घायलों को इलाज के लिए हल्द्वानी भेजा जा रहा है, बस पूरी तरीके से सड़क के नीचे पलट गई थी, गनीमत यह रही कि सड़क के किनारे पेड़ होने के चलते हैं बस गहरी खाई में नहीं जा पाई, फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

 

 

चालक मौके से फरार है। नशे में धुत ड्राइवर ने शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे दोगांव के पास दौड़ा दी। इस दौरान दोगांव के पास बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में बस में सवार 40 से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। सूचना पर मौके पर भीड़ जुट गई। बताया जा रहा है कि बस हल्द्वानी से अल्मोड़ा जा रही थी। फिलहाल हादसे में जनहानि की सूचना नहीं है।