Uncategorized

नशे के खिलाफ उत्कृष्ट कार्यवाही पर ANTF कुमाऊं यूनिट के चार जांबाज पुलिसकर्मी “गोल्ड डिस्क” से सम्मानित…. 

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर नशे के विरुद्ध निरंतर उत्कृष्ट कार्यवाहीकरने के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) कुमाऊं यूनिट के चार पुलिस कर्मियों को पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क “गोल्ड” से सम्मानित किया गया।

राज्य में नशे के खिलाफ चल रही निर्णायक मुहिम में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले इन जांबाज कर्मियों में —

1 उप निरीक्षक विपिन चंद्र जोशी,
2 उप निरीक्षक विनोद चंद्र जोशी,
3 आरक्षी वीरेंद्र चौहान, तथा
4 आरक्षी इसरार अहमद शामिल हैं।

इन चारों पुलिसकर्मियों ने पिछले एक वर्ष में मादक पदार्थ तस्करी और नशे के कारोबार के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दिया है। उनके नेतृत्व और साहसिक कार्यशैली से न केवल कई तस्कर गिरफ्तार हुए बल्कि कुमाऊं क्षेत्र में अवैध नशे के नेटवर्क को भी गहरा झटका लगा।

राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में पुलिस महानिदेशक (DGP) महोदय द्वारा इन अधिकारियों को गोल्ड डिस्क और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस सम्मान को ANTF यूनिट की मेहनत, टीमवर्क और प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया गया।

ANTF कुमाऊं यूनिट के इन जांबाजों की इस उपलब्धि से पूरे पुलिस विभाग में गर्व और उत्साह का माहौल है। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि यह सम्मान उन सभी पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणा है, जो समाज से नशे की बुराई को जड़ से मिटाने के मिशन में जुटे हैं।