Uncategorized

हल्द्वानी- कोलकत्ता कांड विरोध में बनभूलपुरा लाइन_नंबर_17 में मुजाहिद चोक सें निकाला गया कैंडल मार्च……

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- कोलकाता में डॉक्टर बेटी के साथ दरिंदगी के विरोध में युवाओं ने टीम वनभूलपुरा के नेतृत्व में लाइन नंबर-17 मुजाहिद चौक से ताज चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला गया। युवाओं ने कहा जिस तरह से आए दिन बलात्कार की घटना लगातार देश में देखने को मिल रही हैं।

जिसमें पिछले कुछ दिनों पहले कोलकाता में हमारी बहन मोमिता_देवनाथ और उत्तराखंड में बहन तस्लीम_जहां के साथ रेप की घिनौनी हरकत कर बहरेमी सें मार दिया गया. जिसके लिए सभी नें हत्यारों को फांसी देने की मांग की. शासन औऱ प्रशासन से यही अपील करते हैं ऐसे लोगों को फांसी की सज़ा जल्द सें जल्द दी जाए.