Uncategorized उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

भाजपा नेता ने स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल….

ख़बर शेयर करें -

भाजपा नेता मनोज पाल की माँ के साथ हुई लूट….  

काशीपुर- जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली क्षेत्र के नादेही चौकी के महुआडाबरा से है जंहा भाजपा नेता मनोज पाल की माँ के साथ एक युवक ने लूट की घटना को अंजाम दिया महिला बैंक से पैसे निकाल कर जा रही थी वंही छीना झपटी में महिला बाइक से गिर गई जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई

यह भी पढ़ें 👉  उद्योगों को मिलेगा बेहतर माहौल, प्राधिकृत समिति की बैठक में बने अहम निर्णय….

 

घायल महिला को उपचार के लिए जसपुर निजी अस्पताल भर्ती कराया गया है वंही लोगो ने लूट के आरोपी मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया वंही भाजपा नेता मनोज पाल ने बताया कि उनकी माता बैंक से पैसे निकालने गई थी रास्ते मे आते हुए

 

यह भी पढ़ें 👉  महिला सशक्तिकरण विभाग की नई पहल : जनपदवार सम्मेलन में सुनी जाएंगी वृद्ध महिलाओं की पीड़ा…

एक युवक ने उनसे बैग छीना और नाक और गले मे पहनी ज्वेलरी भी निकाली जिस कारण वो बाइक से गिर गई जिसमें उनके काफी चोटे आई है जिनका उपचार चल रहा है वंही भाजपा नेता मनोज पाल ने स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए है

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में दिल दहला देने वाली घटना पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दंपती ने खाया जहर, पत्नी की मौत….