न्यू टिहरी- न्यू टिहरी प्रेस क्लब के पदाधिकारियों द्वारा मंगलवार को प्रेस क्लब, नई टिहरी में सम्मान समारोह आयोजित कर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को पुष्पगुच्छ एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी एवं पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा प्रेस क्लब भवन का निरीक्षण भी किया गया।इस मौके पर जिलाधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जनपद के विकास में हम सबको मिलजुल कर कार्य करना है। कहा कि अधिकारी आते-जाते रहते हैं, जबकि स्थानीय मीडिया जनपद की भौगोलिक स्थिति से भलीभांति परिचित होती है,
मीडिया को निर्भीक होकर जनहित से जुड़ी समस्याओं को सकारात्मक सोच के साथ उजागर करना चाहिए, ताकि समय रहते उनका समाधान किया जा सके। जिलाधिकारी ने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि कोई भी समस्या ऐसी नहीं होती है, जिसका समाधान न किया जा सके,
यदि सकारात्मक सोच और पूर्ण निष्ठा के साथ काम किया जाये तो किसी भी समस्या का समाधान किया जा सकता है। इस अवसर पर प्रेस क्लब पदाधिकारी/मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा भी सम्बोधित किया गया।इस मौके पर अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी भजनी भण्डारी सहित प्रेस क्लब के पदाधिकारी/मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।