ज़रा हटके उत्तराखण्ड

ताइक्वांडो इंटरनेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर किया भारत का नाम रोशन….

ख़बर शेयर करें -

ताइक्वांडो इंटरनेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर जीतपुर निगलटीया निवासी विक्की मेहरा के पुत्र ऋषभ मेहरा को क्षेत्रवासियों सहित भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज पाठक ने उनके आवास पर पहुंचकर उनका भव्य स्वागत करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।

 

इस दौरान मनोज पाठक ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि इस क्षेत्र से ऋषभ जैसे प्रतिभा के धनी युवा ने ताइक्वांडो गेम में इंटरनेशनल प्रतियोगिता में तहत गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का ही नहीं बल्कि पूरे देश और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है और यह हम सब के लिए गौरवशाली पल है। उन्होंने क्षेत्र के सभी प्रबुद्ध निवासियों के साथ एकत्र होकर भव्य जुलूस निकाला और ऋषभ मेहरा को उनके परिजनों ने आरती उतारकर गोल्ड मेडल जीतने पर स्वागत किया।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बरसात के बीच नहर में कार गिरी एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत, तीन घायल….

 

इस दौरान मुख्य रूप से स्वागत करने वालों में रवि कुरिया, नारायण सिंह मेहरा, दीपचंद्र जोशी, गौरव मेहरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय निगलटिया, सुरेश सहित सैकड़ों की संख्या में मातृशक्ति और क्षेत्रवासियों ने भारत मां की जयकारे नारे लगाए। इधर मनोज पाठक ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह खेल की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्लेटफार्म तैयार करते हुए उन को प्रोत्साहित किया है यह खेल जगत के लिए भी सौभाग्य की बात है।