ज़रा हटके देश-विदेश

स्कूल बस और ऑटोरिक्शा में हुई टक्कर में पांच लोगों मौत…..

ख़बर शेयर करें -

केरल- केरल के कासरगोड जिले में सोमवार शाम को एक स्कूल बस और ऑटोरिक्शा में टक्कर हो गई। इस हादसे में चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि चार लोगों की दुर्घटना के बाद मौके पर ही मौत हो गई,

 

जबकि ऑटो चालक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक, बडियाडका थाना क्षेत्र की सीमा में यह घटना हुई। स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार बस तेज गति से थी और गलत दिशा से आ रही थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने बताया कि हादसा शाम करीब 5.30 बजे हुआ, जब बस स्कूली बच्चों को छोड़कर लौट रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  संस्था हित में ऐतिहासिक निर्णय, दीपावली से पहले कामगारों को मिलेगी वर्दी व जूते….

 

हादसे के समय बस में कोई स्कूली बच्चा सवार नहीं था। अधिकारी ने कहा कि हादसे में स्कूल बस और ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बस चालक को हिरासत में लिया गया है और जल्द ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। स्थानीय लोगों ने मीडिया को बताया कि हादसे के बाद एंबुलेंस को कॉल किया गया,

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में कनिष्ठ अभियंता भर्ती को लेकर बड़ी पहल – जल संस्थान ने दिया जल्द कार्रवाई का भरोसा….

लेकिन उसे मौके पर पहुंचने में काफी समय लगा। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में पहले भी दुर्घटनाएं हुई हैं, लेकिन पहली बार इतनी दुखद दुर्घटना नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि चारों मृतक महिलाएं एक ही परिवार से थीं।

यह भी पढ़ें 👉  मामूली कहासुनी ने ली जान:नैनीताल में काश्तकार ने खुद को गोली से उड़ाया….