रुद्रपुर- ऊधम सिंह नगर जनपद की थाना पुलभट्टा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 461 ग्राम अवैध स्मेक के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत 46 लाख रुपये के करीब आंकी गई है। उनके पास से दो मोबाइल में 1180 रुपये की नकदी भी बरामद हुई। उक्त आरोपी उत्तर प्रदेश के बरेली से पुलभट्टा क्षेत्र होते हुए रुद्रपुर क्षेत्र में स्मेक सप्लाई करते थे।
उक्त मामले में खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजुनाथ टीसी ने बताया कि थानाध्यक्ष पुलभट्टा कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम यूपी की सीमा के पास अंजनिया नोडांडी मार्ग पर संदिग्धों की तलाश में चैकिंग कर रही थी इसी बीच पुलिस ने दो बाइकों को रोका तो वह उत्तर प्रदेश की तरफ वापस जाने लगे। पुलिस ने संदेश होने पर घेराबंदी कर पकड़ लिया। दोनों तस्करों ने अपने नाम बृजेश पुत्र बांकेलाल निवासी ग्राम बीथम नौगवां थाना शाही जिला बरेली,दूसरी बाइक सवार ने अपना नाम आजम रजा पुत्र रजा रहीम निवासी ग्राम खरसैनी थाना शाही बरेली यूपी बताया।
पुलिस द्वारा तलाशी ली तो ब्रजेश के पास से 208 ग्राम स्मैक व आजम रजा के पास से 253 ग्राम स्मैक बरामद हुई । पुलिस की पूछताछ में दोनो ने बताया कि बरामद स्मैक वह ग्राम बल्लिया धनेटा फतेहगंज पश्चिम जिला बरेली यूपी निवासी मुनीश सिंह से लेकर आये है। बरामद स्मैक की डिलीवरी सिरोलीकलां निवासी रहीश को देनी थी। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध एन डी पी एस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
