उत्तराखण्ड ज़रा हटके

जिले के युवा लेखक अमन कुमार ने फिर एक बार बागपत को नई पहचान दिलाकर जिले का मान बढ़ाया…..

ख़बर शेयर करें -

बागपत- जिले के युवा लेखक अमन कुमार ने फिर एक बार बागपत को नई पहचान दिलाकर जिले का मान बढ़ाया। मेरठ के आईईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित मंडल स्तरीय युवा उत्सव में छह जनपदों के प्रतिभागी लेखकों के साथ स्पर्धा में अमन कुमार ने एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर सर्वश्रेष्ठ कहानी लिखते हुए बागपत को जीत दिलाई। पहले भी विभिन्न अवसरों पर अमन ने बागपत जिले का नाम रोशन किया।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस की अराजकता विरोधी रैली होगी हल्द्वानी में….

 

उनकी उपलब्धि पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी हरीश मिश्रा और शिवानी त्यागी ने हर्ष जताया। अमन ने बताया कि युवा उत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग कर उनको प्रतिभा प्रदर्शन का अनोखा मंच मिला। जनपद स्तर पर युवा उत्सव कहानी लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने के उपरांत मंडल स्तरीय प्रतियोगिता हेतु क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी हरीश मिश्रा और शिवानी त्यागी का मार्गदर्शन मिला

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस रणनीति पर मंथन: देहरादून में नेताओं संग बैठकों का दौर शुरू….

 

जिसके परिणामस्वरूप अब मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में जीत मिली और मेरठ मंडल का प्रतिनिधित्व राज्य युवा उत्सव में करने का महत्वपूर्ण दायित्व मिला। वहीं सलोनी गौतम, ऋषभ ढाका, हर्षिता राव, भावना बिडलान, सुषमा त्यागी, शादाब अली, हिमांशु, गौरव डावर, ईनाम उल हसन सहित अन्य ने उनको बधाई दी।