उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

शिव अरोरा ने जरूरतमन्दों को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता चैक बाटे……

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- विधायक शिव अरोरा ने ग्रामीण क्षेत्र के संजय नगर महतोष  में मुख्यमंत्री राहत कोष से जरूरतमन्दो को आर्थिक सहायता चैक बाटे, इससे पहले भी विधायक शिव अरोरा ने अपने कैम्प कार्यालय पर लगातार विधानसभा के अलग अलग क्षेत्रो    के लोगो को  आर्थिक सहायता चैक बाटते आ रहे रहे हैं,

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम द्वारा  04 वारंटी को किया गिरफ्तार…….

 

उसी क्रम में आज संजय नगर महतोष गांव में उसके लगते हुए आस पास के क्षेत्रों के लोगो जिसमे पिपलिया न 2, प्रेमनगर, बरीराई, सुन्दरपुर, मोहनपुर, हरिदासपुर के लोग लाभान्वित हुए जिसमे  बीमारी इलाज, कन्या विवाह, व अन्य सहायता चेक शामिल थे, विधायक शिव अरोरा ने 24 लोगो को आर्थिक सहायता चैक बाटे ओर कहा निश्चित रूप से आर्थिक रूप से कमजोर और निर्धन की सहायता करना विधायक होने के नाते हमारा कर्तव्य है

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना "सरकार जनता के द्वार" को पलीता लगा रहे हैं जिम्मेदार महकमे- प्रमोद बमेटा

 

और इसके लिये हर जरूरतमंद की मदद करने का प्रयास सदैव किया जाता है, आने वाले समय मे ओर भी लोगो को आर्थिक सहायता चेक बाटे जाएंगे। इस दौरान भाजपा महामंत्री अमित नारंग, मण्डल अध्यक्ष हरीश भट्ट, आयुष चिलाना, जगदीश विश्वास,  जुल्फिकार अली, गुरबाज सिंह, सार्थक मुठरेजा, सुब्रत बछाड़, जगजीत घुमन व अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  29 ग्राम स्मैक के साथ महिला समेत दो लोग गिरफ्तार, केस दर्ज……