कोटद्वार- वादी नाहिद आलम पुत्र नवाजिश आलम, निवासी-धरभोपला, पोस्ट-नटवा पारा, थाना-बहादुरगंज, बिहार ने कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि उनकी साली को उनके पति इजहार आलम ने दहेज के लिए प्रताड़ित किया, जिस कारण उनकी साली ने तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी है।
प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-185/2023, धारा-304 (बी) भा0द0वि बनाम इजहार आलम पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध की गम्भीरता एवं संवेदनशीतला को देखते हुये तत्काल प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को टीम गठित करते हुये अभियोग का सफल निस्तारण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया।
निर्गत आदेशों के क्रम में श्रीमती जया बलोनी, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, विभव सैनी पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मनिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी एवं अथक प्रयासों से दिनाँक 01.09.2023 को अभियुक्त इजहार आलम को लकड़ी पड़ाव कोटद्वार के पास से गिरफ्तार किया गया।