उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

गुरुद्वारा के दानपेटी से चोरो ने चुरायी साल भर की धनराशी…..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- रोज पहले भारतीय स्टेट बैंक ,शक्तिफार्म शाखा में हुये लूट की कोशिश की गुथ्थी अभी सुलझी नही की,हो गया एक और चोरी बढ़ती चोरी चिंता का विषय बना हुआ है। क्षेत्र के तिलियापुर ग्रामसभा स्तिथ गुरुद्वारा पर मंगलवार देर रात कोअज्ञात चोरो ने खिड़की में लगे जाली को काटकर अंदर घुसकर दानपेटी पर साल भर का रखा धनराशि चुराया। बुधवार प्रातः 4:45 पर रोज की भाँती जब गुरुद्वारा की सेवादारनी बलजीत कौर गुरुद्वारा पहुंची तो देखा की जाली कटी हुयी है,

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पंचायत चुनाव पर कोर्ट की रोक: आरक्षण की खामियों ने रोकी लोकतंत्र की राह….

 

नज़र जब दानपेटी पर पड़ी तो ताला टूटा देख होश उड़ गया। उन्होंने घटना की जानकारी गुरूद्वारा कमेटी उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह को दी। घटना की खबर मिलते ही काफी लोग गुरूद्वारे पर एकत्र हुए और आस-पास में खोज बीन कर जानकारी जुटानी की कोशिश की गयी पर कोई सुराग हाथ नही लगा गुरुद्वारा कमेटी के उपाध्यक्ष द्वारा चौकी  शक्ति में तहरीर सौप कार्यवाही की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मानसून अलर्ट: सीएम ने मांगी हर जिले से 24 घंटे रिपोर्ट.....