उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

दे हंगर प्रोजेक्ट के तत्वाधान में किया पंच सरपंच की बैठक का आयोजन…….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- तहसील बंगापानी के बरम गांव में दे हंगर प्रोजेक्ट के तत्वाधान में पंच सरपंच की बैठक की गई जिसमें सरपंच ने कहा कि वन पंचायत से प्राप्त आया को पंच सरपंच को खर्च करने की अनुमति दी जाए वन संबंधित मुद्दों पर पंच सरपंच द्वारा विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार: एससी/एसटी शिक्षक एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से रखीं 21 अहम मांगें….

 

पंच मैं सरपंच का कहना है के वन हमारे पूर्वजों की धारणा है और इस को बचाना हम सब का कर्तव्य है इस मौके पर 5 गांव के पंच वह सरपंच ने अपनी अपनी पक्ष रखते हुए सभा को संबोधित किया इस मौके पर बंगापानी कुंती बरम कई गांवों के पंच वह पंच मौजूद रहे

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता के समर्पित समाजसेवी प्रमोद कालौनी 2027 की तैयारी में मैदान में….