सेंचुरी पेपर मिल में कार्यरत ठेकेदार श्रमिक की अचानक हुई मौत…..
लालकुआं- लालकुआं सेंचुरी पेपर मिल में कार्यरत ठेकेदार श्रमिक की हुई मौत हाथीखाना निवासी श्रमिक की मौत कल रात कि घटना है लालकुआं सेंचुरी पेपर मिल में कार्यरत ठेका श्रमिक आलम हसन निवासी हाथीखाना कि कल रात सेंचुरी मिल के अन्दर बिगड़ी तबीयत के चलते हो गई लोगों ने अनन फनन में हल्दूवानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
हल्द्वानी ईलाज के दौरान ठेका श्रमिक आलम हसन को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया काठगोदाम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम काराया और शव को परिजनों को सौंपा दिया मृतक कि मौत की खबर सुनने के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया।
