उत्तराखण्ड कालाढूंगी ज़रा हटके

कालाढूंगी में शांतिपूर्ण मनाया गया मोहर्रम का त्यौहार, मौके पर तैनात रहा पुलिस बल…

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी-पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की यादगार में मनाए जाने वाले मोहर्रम पर मंगलवार को देर रात निर्धारित स्थानों से होकर बोर पुल कर्बला पहुंचा जहा ताजियो को सापुर्ददेखाक कर देश में अमन चैन की दुआ मांगी गई।वही इससे पूर्व अखाड़ा हेदरी द्वारा हैरत एंगेज करतब भी दिखाए गए।

 

वही की रात 9 तारिक को हजरत इमाम हुसैन व उनके साथ कर्बला में शहीद हुए उनके जां निसारों को खिराजे अकीदत पेश की गयी। मोहर्रम कमेटी के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की तरह ताजियों को निर्धारित स्थानों पर घुमाया गया तथा घरों में शहीद-ए- कर्बला के नाम की फातिहा ख्वानी व न्याजें भी की गयीं।

यह भी पढ़ें 👉  जीवनरेखा बनी सड़क बनी परेशानी, गोलापार के लोग बेहाल….

 

मोहर्रम की सात तारीख मो आलम दारी व नो को क्षेत्र भर में ताजियों का जुलूस निकाला गया है तथा आज दस तारीख को ताजियों को मुख्य हाईवे से होते हुए बोरपुल स्थित कर्बला में दफनाया जाता है। इस दौरान अखाड़ा हैदरी के कलाकार अपने अखाड़े का करतब भी दिखाते हैं। सहित सुरक्षा के मद्देनजर थाना अध्यक्ष राजवीर सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा।

 

यह भी पढ़ें 👉  मुकदमों की धमकी से भड़के कांग्रेस नेता, भाजपा पर तीखा हमला….

व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल मौके पर रहा और बुजुर्गों और बच्चों की सहायता के लिए आगे रहे  वही देखने को मिला मौके पर एक बुजुर्ग चक्कर खाकर जमीन पर गिर गए तो वही पर खड़े मित्र पुलिस के पुलिसकर्मी गुरजिंदर सिंह ने उन को सहारा दिया वे उठाकर दूसरी जगह पर बैठाया

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर बाईपास पर ऐतिहासिक तर्ज पर बनेगा नेताजी चौक, सौंदर्यीकरण शुरू….

 

  औऱ पानी लेकर पानी पिलाया  वही  खड़े लोगों ने मित्र पुलिस गुरजिंदर सिंह जी की काफी तारीफ भी की सही सुरक्षा के मद्देनजर एल,आई,यू,  से   एम, एस,नेगी,तहसील से नायब तहसीलदार वाई,के,पांडे,जाहिद हुसैन,इमरान खान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *