उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

पहाड़ों में साइबर क्राइम सहित अन्य चुनौतियों को भी बेहतर तरीके से हैंडल करेगी पुलिस…… 

ख़बर शेयर करें -

कुमाऊं मंडल के राजस्व क्षेत्र में हुआ तीन थाने और 6 चौकियों का शुभारंभ…..

हल्द्वानी-(अब्दुल मलिक) कुमाऊं मंडल के राजस्व क्षेत्र में तीन थाने और 6 चौकियों का शुभारंभ कर दिया गया है। लेकिन इन थाने क्षेत्र में स्थानीय लोगों में विश्वसनीयता पैदा करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है, लिहाजा आईजी कुमाऊँ डॉ. नीलेश आनंद भरणे का कहना है की पुलिस राजस्व क्षेत्र में भी हर तरह के जागरूकता अभियान शुरू करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  एक भी मकान नहीं टूटने दूंगा – अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ सुमित हृदयेश का ऐलान….

 

जिसमें लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही नशे के खिलाफ जागरूक करने जैसी गतिविधियां शामिल होंगी।जिससे कि स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा किया जा सके, इसके अलावा राजस्व क्षेत्र में होने वाली आपराधिक घटनाओं को भी अब पुलिस कम करने का काम करेगी, आईजी ने बताया की कुमाऊँ मंडल में तीन थाने और आठ चौकियों का शुभारंभ किया गया है।

 

यह भी पढ़ें 👉  भारी बरसात के बीच नहर में कार गिरी एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत, तीन घायल….

सभी जगह पर्याप्त मात्रा में फोर्स उपलब्ध हो इसके लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं, साथ ही साइबर क्राइम सहित अन्य चुनौतियों को भी पहाड़ में पुलिस बेहतर तरीके से हैंडल कर सके इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में फिल्मी अंदाज में हमला: गोलियां, ईंटें और दहशत – पुलिस कर रही दबिश….