उत्तराखण्ड उधम सिंह नगर क्राइम

पुलिस ने 75 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार…..

ख़बर शेयर करें -

पुलिस ने 75 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 4000 लीटर लहन किया नष्ट….

उधम सिंह नगर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर ने चलाए जा रहे अवैध कच्ची शराब की रोकथाम और  नशे के विरुद्ध अभियान में और अपर पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर और क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निर्देशन और प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे गुरुवार को चौकी कलकत्ता फार्म थाना किच्छा पुलिस टीम ने प्रधान लाइन धौराडाम क्षेत्र में गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर युवक सूरज पुत्र जसवंत निवासी ग्राम प्रधान लाइन धौराडाम थाना किच्छा जनपद उधम सिंह नगर को कच्ची शराब की कशीदगी के उपकरणों सहित पकड़ने के प्रयास में युवक सूरज को रात्रि मे अंधेरे का फायदा उठाकर

यह भी पढ़ें 👉  मोबाइल-लैपटॉप से चिपके रहना पड़ सकता है भारी, बदल रहा चश्मे का नंबर….

 

गन्ने के खेतों में भाग गया मौके से एक काले रंग की ट्यूब के अंदर लगभग 75 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ समय 23.20 बजे शराब कशीदगी के उपकरण कब्जे पुलिस में लिए गए। युवक के विरुद्ध थाना किच्छा में  FIR NO. 17/23 धारा 60(2) EX ACT बनाम फरार युवक सूरज के विरुद्ध मुकदमा तफ्तीशी पंजीकृत किया गया और मौके पर लगभग 4000 लीटर लहन नष्ट किया गया युवक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। नशे के विरुद्ध कार्रवाई जारी है।