उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

मुख्यमंत्री के हल्द्वानी दौरे का यूथ काग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जमकर विरोध प्रदर्शन….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-(अब्दुल मलिक) यूथ काग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू के  नेतृव में यूथ काग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के हल्द्वानी दौरे का जोरदार प्रदर्शन करते हुए जमकर विरोध किया इस दौरान युवा कांग्रेस  को गिरफ्तार करने के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं में जमकर संघर्ष हुआ।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में दिल दहला देने वाली घटना पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दंपती ने खाया जहर, पत्नी की मौत….

इस मौके प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू ने कहा मुख्यमंत्री हवाई दौरे कर रहे जोशीमठ प्रकरण में सरकार ने लापरवाही की जिसकी वजह से हज़ारों परिवार तबाह हो गए सरकार द्वारा 5 हजार रुपये किराए के नाम पर देकर बड़ा मजाक किया जा रहा है सरकार को पुनर्वास के लिये ठोस नीति बनाने के साथ ही वन टाइम सैटलमेंट की योजना बनानी चाहिये। साहू ने मांग की भर्ती घोटाले की तत्काल सीबीआई जाँच करवा कर असली गुनहगारों को सालाखो के पीछे भेजा जाये।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव, युवाओं और वंचित बच्चों को मिलेगा उच्च शिक्षा का अवसर….

 

युवा नेता शाहनवाज मालिक व मोनू चौहान व सचिन राठौर ने कहा सरकार अंकिता भण्डारी हत्या कांड की सीबीआई जांच करवाने से डर  रही है गुनहगारों से सरकार में बैठे लोगों के गहरे रिश्ते है। हल्द्वानी के आईएसबीटी का शीघ्र निर्माण किया जाये। प्रदर्शन करने वालो में शाहनवाज मालिक,मयंक गोस्वामी, मोहित कुमार, सचिन राठौर, साहिल राज, रितिक बाल्मीक, अंकुश कुमार आदि थे।