उत्तराखण्ड हल्द्वानी

नोवे राउंड के बाद रिकॉर्ड मतों से आगे निकली रश्मि, क्या बदलेगा इतिहास।

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी कॉलेज चुनाव में 8 वे राउंड की मतगणना पूरी हो गई है। आपको बता दें एबीवीपी से बागी रही रश्मि ने निर्दलीय चुनाव लड़ा ओर इतिहास रचने की कगार पर हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हिन्दुस्तान जिंक और ममता संगठन की पहल ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर पहुंचेगी स्वास्थ्य सेवा….

अध्यक्ष पद पर निर्दलीय रश्मि लमगड़िया 844 वोट से आगे है।

निर्दलीय रश्मि लमगड़िया को 1665 वोट
एबीवीपी के कौशल बिरखानी को 821 वोट
एनएसयूआई के सूरज भट्ट को मिले 281 वोट।
रश्मि लमगड़िया एमबीपीजी कॉलेज से पहली महिला निर्दलीय प्रत्याशी हैं।