उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

मेयर ने नगर निगम की ओर से स्थापित ओपन जिम का फीता काटकर किया उदघाटन…. 

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर-रूद्रपुर में वार्ड नं 38 आवास विकास स्थित विवेकानंद पार्क में नगर निगम की ओर से स्थापित ओपन जिम का मेयर रामपाल सिंह, विशिष्ठ अतिथि राजकुमार खनीजो, पार्षद रीना जग्गा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उदघाटन किया। इस दौरान वार्ड वासियों ने मेयर रामपाल सिंह का जोरदार स्वागत करते हुए ओपन जिम के शुभारम्भ पर मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर मेयर ने कहा कि ओपन जिम की स्थापना राज्य वित्त,14वां वित्त एवं नगर निगम निधि के अंतर्गत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल-हल्द्वानी मार्ग तीन घंटे ठप, पहाड़ी दरकने से यात्रियों को भारी परेशानी….

इससे वार्डवासियों को लाभ मिलेगा। ओपन जिम में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक अपने स्वास्थ्य को बेहतर रख सकते हैं।मेयर ने कहा कि नगर निगम का यह एक छोटा सा प्रयास है, भविष्य में अन्य स्थापनों पर भी ओपन जिम खोलने की योजना है। ओपन जिम में बच्चे व्यायाम करके अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं साथ ही वे खेल पर भी ध्यान देंगे। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए थोड़ा समय व्यायाम के लिए निकालना जरूरी है।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने 73 क्रिटिकल स्रोतों की कार्ययोजना तैयार करने का आदेश दिया….

हर व्यक्ति जिम का शुल्क अदा नहीं कर सकता इसी लिए नगर निगम की ओर से ओपन जिम की व्यवस्था की गयी है। ओपन जिम लोगों को शारीरिक और मानसिक सुदृढ़ता प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि ओपन जिम में शारीरिक व्यायाम के लिए अलग अलग तरह की मशीनें उपलब्ध कराई गई है। लोगों की मांग और जरूरत को देखते हुए यहां ओपन जिम का निर्माण कराया गया है। जिम की सुविधा मिल जाने से हर वर्ग और हर उम्र के लोग यहां कसरत और वर्जिश कर स्वास्थ लाभ ले सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  मोबाइल-लैपटॉप से चिपके रहना पड़ सकता है भारी, बदल रहा चश्मे का नंबर….

उन्होंने वार्डवासियों से जिम के रखरखाव का ध्यान रखने का भी आहवान किया। इस अवसर पर राजेश जग्गा, भूपेंद्र लांबा राज राजेंद्र खनिजो बंटी सिंह प्रेम नाथ धनला राजेश अग्रवाल नितेश गुप्ता राजकुमार कटारिया चरणजीत सिंह लड्डू अरुण चावला सहित वार्ड के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे