उत्तराखण्ड ज़रा हटके रामनगर

कोर्बेट नेशनल पार्क के गार्जिया ज़ोन में पर्यटकों को वन्यजीवो के  हो रहे दीदार…

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-विश्व प्रसिद्ध कोर्बेट नेशनल पार्क के गार्जिया ज़ोन में पर्यटकों को वन्यजीवो के दीदार हो रहे हैं जिससे बाहर से आने वाले देशी /विदेशी पर्यटकों में काफ़ी ख़ुशी दिखाई दे रही हैं आप को बता दू की पिछले साल गार्जिया से बिना अनुमति से चल रहे गार्जिया ज़ोन के खराब रास्तो की वजह से पर्यटक काफ़ी परेशान रहते थे

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी की सड़कें बनीं खतरे का सफर, गड्ढों ने खोली भ्रष्टाचार की पोल….

लेकिन इस बार एनटीसीए द्वारा रिगोड़ा से अनुमति आने के बाद वर्तमान में अब रिगोड़ा से गार्जिया ज़ोन का संचालन किया जा रहा हैं जिससे पर्यटक वन्य जीवो का दीदार भी कर रहे हैं और साथ ही साथ जिप्सी चालकों में ख़ुशी की लहर दिखाई दे रही हैं

यह भी पढ़ें 👉  कमिश्नर दीपक रावत का औचक निरीक्षण, लापरवाह अफसरों को लगाई फटकार….

विनोद बुधानी नेचर गाइड का कहना हैं की सबसे पहले में पार्क प्रशासन का धन्यवाद करूंगा (निर्देशक धीरज पाण्डेय जी) की जिन्होंने रोजगार व पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए एनटीसीए को प्रस्ताव भेजा जिसकी विधिवत अनुमति आने के बाद पर्यटकों के लिए रिगोड़ा से गार्जिया ज़ोन का संचालन कराया गया।

आप को बता दे की यहां पर पशु /पक्षीयों का अच्छा दीदार हो रहा है। मुख्य तौर पर बाघ, हाथी, लेपड, हॉर्नबिल, व अनेको प्रकार के पशु /पक्षीयो के दर्शन हो रहे हैं। जिससे पर्यटक दूर दूर से दुबारा दुबारा गार्जिया सफारी के लिए आ रहे हैं

यह भी पढ़ें 👉  मोबाइल-लैपटॉप से चिपके रहना पड़ सकता है भारी, बदल रहा चश्मे का नंबर….