उत्तराखण्ड नैनीताल

मां जगदम्बा और ज्ञान देने वाली माता सरस्वती की मूर्तियों की स्थापना का पूजा एवं धार्मिक अनुष्ठान हुए प्रारंभ

ख़बर शेयर करें -

श्री राम सेवक सभा में आज मां जगदम्बा एवम ज्ञान देने वाली माता सरस्वती की मूर्तियों की स्थापना का पूजन एवं धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ हुए जिसमें पंडित भगवती प्रसाद जोशी तथा पंडित घनश्याम जोशी द्वारा पूजन कराया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के आंदोलन को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल का समर्थन, कहा “सरकार तुरंत करे मांगों पर निर्णय”….

 

 

 

धार्मिक पूजा में  आई. ए. एस सुधांशु पंत ,छवि पंत ,अपर मुख्य वनसंरक्षक डॉक्टर कपिल जोशी संगीता जोशी , महेश पंत ,अमिता पंत यजमान के रूप में शामिल रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  एक युग का अंत बॉलीवुड ही-मैन धर्मेंद्र का निधन, 89 वर्ष की उम्र में चल बसे महान अभिनेता….

 

 

पूजन में  गणेश पूजा ,पंचांगी कर्म, मूर्तियों का आनदिवास पुस्पाधिवास ,फलादीवास ,वस्त्रादिवास पूर्ण हुआ । कल हवन के साथ मूर्तियों की प्राण  प्रतिष्ठा एवं प्रसाद वितरण एवं भजन होंगे ।

 

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी में बड़ा हादसा: गुजरात के श्रद्धालुओं की बस कुंजापुरी के पास खाई में गिरी, पांच की मौत, कई घायल….

आज अध्यक्ष मनोज साह ,जगदीश बावड़ी ,बिमल चौधरी ,विमल साह ,भुवन बिष्ट ,अतुल साह हीरा सिंह गोधन सिंह  ,सानू साह ,गिरीश भट्ट  ,प्रो ललित तिवारी, आदि पूजन में शामिल रहे।