हल्द्वानी – हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में गुरुवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब लाइन नंबर एक स्थित मदरसे के नीचे बनी रुई की दुकान में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जिससे दुकान के भीतर रखा रुई का सामान तेजी से धधक उठा।
घटना रात करीब साढ़े आठ बजे की है। दुकान का शटर बंद होने के कारण आग का पता देर से चला, लेकिन जब धुआं बाहर निकलने लगा तो नमाज अदा कर लौट रहे लोगों ने इसे देखा और तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। देखते ही देखते आग ने पास की एक अन्य दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया।
सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। समय रहते आग बुझा लेने से एक बड़ा हादसा टल गया।

आग से दुकान में रखा रुई का सामान जलकर खाक हो गया, जिससे लगभग 50 से 60 हजार रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बिजली के उपकरणों की नियमित जांच कराएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

