हरिद्वार – हरिद्वार दौरे पर पहुंचे गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शांतिकुंज में आयोजित अखंड ज्योति शताब्दी समारोह में शिरकत करते हुए आध्यात्मिक चेतना और राष्ट्रवाद के संगम का संदेश दिया। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं माता भगवती देवी शर्मा को नमन किया।
अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य और माता भगवती देवी ने अपने जीवनकाल में कई युगों का कार्य किया है। उनके द्वारा शुरू किए गए आंदोलन से आज 15 करोड़ से अधिक लोग आध्यात्मिकता के मार्ग पर अग्रसर हो रहे हैं, जो विश्व स्तर पर एक मिसाल है।
उन्होंने कहा कि एक समय था जब लोग हिंदुत्व की बात करने से डरते थे, लेकिन आज पूरे देश में हिंदुत्व का नारा गर्व के साथ गूंज रहा है। यह परिवर्तन राष्ट्र की सांस्कृतिक चेतना के जागरण का प्रतीक है।

गृह मंत्री अमित शाह हरिद्वार के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जिसके तहत उन्होंने तीन अलग-अलग कार्यक्रमों में सहभागिता की। शांतिकुंज के शताब्दी समारोह में उनका संबोधन आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी विचारों से ओतप्रोत रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु, साधु-संत, गायत्री परिवार के कार्यकर्ता और देशभर से आए अनुयायी मौजूद रहे।

