उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी में रोडवेज कर्मचारियों का फूटा गुस्सा, समय पर वेतन की मांग तेज….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की हल्द्वानी ट्रैफिक शाखा की एक महत्वपूर्ण बैठक आज आयोजित की गई, जिसमें कर्मचारियों ने समय पर वेतन न मिलने को लेकर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। बैठक में कर्मचारियों ने वेतन भुगतान में लगातार हो रही देरी को अन्यायपूर्ण बताते हुए कड़ी नाराजगी जताई।

कर्मचारियों का कहना है कि वेतन में देरी के कारण उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है, जिससे न केवल पारिवारिक जिम्मेदारियां प्रभावित हो रही हैं बल्कि कर्मचारियों का मनोबल भी गिर रहा है। संगठन ने प्रबंधन से मांग की कि वेतन का भुगतान तय तिथि पर सुनिश्चित किया जाए और कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए। परिषद ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो संगठन आंदोलनात्मक कदम उठाने के लिए बाध्य होगा। संगठन ने दो टूक शब्दों में कहा कि

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में सीएम धामी ने फहराया तिरंगा, प्रदेशवासियों को दी बधाई….

“कर्मचारियों का वेतन कोई कृपा नहीं, बल्कि उनका अधिकार है।”

बैठक की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत ने की, जबकि संचालन शाखा मंत्री तारा देवी ने किया।
बैठक में कौशल जोशी, दिनेश भंडारी, गिरीश दानी, सुनील सेन, चंदन डंगवाल, शबाब अली, भुवन जीना, नितेश चौधरी, पंकज पुरी, वीरेंद्र आर्य, मोहित बिष्ट, संजीव कुमार, आनंदी शुक्ला, कविता जोशी, लुकमान सिंह, भास्कर चंद्र, रजनीश कुमार, धर्मवीर, विवेक कुमार, अमरपाल सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे। संगठन ने स्पष्ट किया कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आगे की रणनीति तय कर संघर्ष तेज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  जसपुर में विकास और समाजसेवा की झलक: विनय रोहेला का व्यस्त दौरा….