उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

काठगोदाम से शहर तक खतरे में सफर, क्षतिग्रस्त जालियां बन रहीं जानलेवा…..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी शहर में काठगोदाम से लेकर मुख्य बाजार और आवासीय इलाकों तक सड़कों की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। जगह-जगह बने गड्ढों और नालियों पर लगी क्षतिग्रस्त लोहे की जालियों ने राहगीरों और वाहन चालकों के लिए गंभीर खतरा पैदा कर दिया है। इन जालियों के टूटे और धंसे होने के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल की वादियों में गिरी बर्फ, किसानों और पर्यटन को मिला फायदा….

स्थानीय लोगों का कहना है कि रोजाना सैकड़ों दोपहिया वाहन चालक, स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और पैदल यात्री इन सड़कों से गुजरते हैं, लेकिन खराब जालियों के कारण उनका संतुलन बिगड़ने का खतरा बना रहता है। रात के समय और बारिश के दौरान स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है, जब गड्ढे और टूटी जालियां साफ नजर नहीं आतीं।

यह भी पढ़ें 👉  उधम सिंह नगर में नशे के सौदागरों पर शिकंजा, पुलिस की बड़ी सफलता….

कई स्थानों पर लोहे की जालियां पूरी तरह उखड़ चुकी हैं, जबकि कुछ जगहों पर वे सड़क के नीचे धंस गई हैं, जिससे अचानक वाहन फिसलने की आशंका बनी रहती है। स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम और संबंधित विभाग से बार-बार शिकायत करने के बावजूद अब तक स्थायी समाधान न होने पर नाराजगी जताई है।

शहरवासियों का कहना है कि यदि समय रहते इन क्षतिग्रस्त जालियों की मरम्मत और सड़कों की दुरुस्ती नहीं की गई, तो कोई बड़ा हादसा होना तय है। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई कर सड़कों को सुरक्षित बनाने की मांग की है, ताकि रोजमर्रा की आवाजाही जानलेवा न बने।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में आग का कहर, दमकल की मुस्तैदी से बची कई दुकानें….