उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

रैगिंग के नाम पर बर्बरता: दून मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र से मारपीट….

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – स्थित राजकीय दून मेडिकल कॉलेज से रैगिंग का एक गंभीर और चिंताजनक मामला सामने आया है। एमबीबीएस 2025 बैच के एक जूनियर छात्र ने अपने दो सीनियर छात्रों पर रैगिंग के नाम पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। पीड़ित छात्र का कहना है कि उसे बेल्ट और चप्पलों से पीटा गया, जबरन बाल कटवाने का दबाव बनाया गया और लगातार मानसिक प्रताड़ना दी गई।

छात्र ने 13 जनवरी को कॉलेज वार्डन को लिखित शिकायत सौंपते हुए बताया कि 12 जनवरी को 2024 और 2023 बैच के दो सीनियर छात्रों ने पहले हॉस्टल परिसर में उसके साथ मारपीट की और बाद में उसे कैंपस के बाहर ले जाकर प्रताड़ित किया। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि उसे रात के समय कॉलेज परिसर के बाहर बने ‘स्वास्तिक’ के पास सोने के लिए मजबूर किया गया। घटना के बाद से छात्र खुद को असुरक्षित और भयभीत महसूस कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  राहुल गांधी से हरीश रावत तक, कुरुक्षेत्र में कांग्रेस नेताओं ने दिए जीत के गुर….

मामले की जानकारी मिलते ही कॉलेज प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने बताया कि शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच एंटी-रैगिंग कमेटी को सौंप दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कॉलेज में रैगिंग के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाई जाती है और दोषी पाए जाने वाले छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्राथमिक जांच के आधार पर एंटी-रैगिंग कमेटी ने दोनों आरोपित सीनियर छात्रों को तत्काल प्रभाव से हॉस्टल से निष्कासित कर दिया है। साथ ही, अंतिम जांच रिपोर्ट आने तक उन्हें कॉलेज परिसर में प्रवेश से भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि आरोप सिद्ध होने की स्थिति में निलंबन या इससे भी कठोर कार्रवाई की जा सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार का बड़ा फैसला, एकल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएगी नई योजना….

यह घटना एक बार फिर मेडिकल कॉलेजों सहित उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्रों की सुरक्षा, मानसिक स्वास्थ्य और रैगिंग जैसी अमानवीय प्रवृत्तियों पर गंभीर सवाल खड़े करती है। फिलहाल, सभी की नजरें एंटी-रैगिंग कमेटी की अंतिम रिपोर्ट और कॉलेज प्रशासन की आगे की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भुलाया नहीं जा सकता नेताजी का योगदान, जयंती पर रुद्रपुर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम….