उत्तराखण्ड ज़रा हटके सितारगंज

सितारगंज सीएचसी में हालात बिगड़े, नशा मुक्ति केंद्र को किया गया शिफ्ट….

ख़बर शेयर करें -

सितारगंज – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सितारगंज में संचालित नशा मुक्ति केंद्र को प्रशासन द्वारा अस्पताल परिसर से हटाकर अन्य अनियंत्रित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है। यह निर्णय अस्पताल की सुरक्षा, शांति व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप यादव ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र में रह रहे कुछ नशे के आदी व्यक्तियों द्वारा लगातार अस्पताल परिसर में अव्यवस्था फैलाने की शिकायतें मिल रही थीं। उन्होंने बताया कि केंद्र में रह रहे लोगों द्वारा चोरी की घटनाओं को भी अंजाम दिया गया, जिससे अस्पताल की व्यवस्थाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं।

यह भी पढ़ें 👉  राहुल गांधी से हरीश रावत तक, कुरुक्षेत्र में कांग्रेस नेताओं ने दिए जीत के गुर….

डॉ. यादव के अनुसार, अस्पताल परिसर में बिजली के तार काट दिए गए, वहीं वाटर कूलर की टोंटियां भी चोरी कर ली गईं। इन घटनाओं के चलते न केवल अस्पताल की कार्यप्रणाली बाधित हुई, बल्कि मरीजों और स्टाफ की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंताएं उत्पन्न हो गई थीं।

उन्होंने बताया कि इन परिस्थितियों को देखते हुए प्रशासन ने नशा मुक्ति केंद्र को अस्पताल परिसर से हटाकर अन्य स्थान पर शिफ्ट करने का निर्णय लिया है, ताकि स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और अस्पताल की व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित की जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  योजनाओं की बौछार, किच्छा शिविर में हजारों लोगों को मिला सीधा फायदा….

फिलहाल पूरे मामले को लेकर संबंधित विभाग द्वारा आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन का कहना है कि प्राथमिकता मरीजों की सुरक्षा, शांति व्यवस्था और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करना है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता भगत सिंह कोश्यारी को पद्म भूषण सम्मान….