उत्तराखण्ड ज़रा हटके सितारगंज

सितारगंज में मुख्यमंत्री धामी सरकार की पहल को मिली मजबूती, जन शिविर में उमड़ा जनसैलाब….

ख़बर शेयर करें -

सितारगंज – जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को विकास खण्ड सितारगंज के राजकीय इंटर कॉलेज औदली में बहुउद्देशीय जन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा ने की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में सीवर-पेयजल कार्यों पर आयुक्त सख्त, समयसीमा तय….

शिविर में पूर्व सांसद/दर्जा मंत्री बलराज पासी एवं पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनता की समस्याओं का समाधान उनके द्वार पर ही करना है। उन्होंने अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  आशा की लापरवाही से फैला भ्रम, सुशीला तिवारी अस्पताल में बच्चा बदलने का आरोप.....

जन शिविर में 25 विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में कुल 1512 लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया। 73 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 27 का मौके पर निस्तारण किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क जांच, दवा वितरण एवं एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

शिविर में समाज कल्याण, श्रम, पूर्ति, पशुपालन, उद्यान, शिक्षा सहित विभिन्न विभागों द्वारा लाभ वितरण किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड: 21 फरवरी से शुरू होंगे हाईस्कूल-इंटर के इम्तिहान….